KAFILA - COLLECTIVE EXPLORATIONS SINCE 2006
मीना कुमारी पुलिस हिरासत में हैं.उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 120 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यानी उन पर छपरा के गंडामन गाँव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पढने वाले तेईस बच्चों की ,जो स्कूल का मध्याह्न भोजन खाने के बाद मारे गए, इरादतन ह्त्या और उनकी ह्त्या के लिए आपराधिक षड्यंत्र का आरोप है.उन पर मुकदमा चलने और साक्ष्यों के स्थापित होने के पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने दल के कार्यकर्ताओं के समक्ष शिक्षा मंत्री के षड्यंत्र के सिद्धांत को दुहराया है. आज , जब मैं जनसत्ता में छपी अपनी टिप्पणी को देख रहा हूँ, मुख्यमंत्री ने इसे दुर्घटना मानने से इनकार किया है. लेकिन वे इसे बाहरी साजिश का नतीजा मानते हैं. पहले ही इशारे किए जा चुके हैं. मीना कुमारी के पति के राष्ट्रीय जनता दल से सम्बन्ध की बात बार-बार कही जा रही है. कहा जा रहा है…
View original post 2,006 more words